madrasa-will-reopen-in-assam-after-formation-of-grand-alliance-government-maulana-ajmal
madrasa-will-reopen-in-assam-after-formation-of-grand-alliance-government-maulana-ajmal 
असम

असम में महागठबंधन की सरकार बनने पर फिर से खुलेंगे मदरसा : मौलाना अजमल

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 22 मार्च (हि.स.)। असम के 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर महागठबंधन की सरकार बनेगी। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य में बंद किये गये मदरसाें को खोला जाएगा। उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के जरिए मदरसा को खोला जाएगा। ये बातें ऑल इंडिया यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष व धुबरी के सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कही है। मौलाना अजमल ने रविवार की शाम को यमुनामुख में एक चुनावी जनसभा में हिस्सा लेते हुए कहाकि महागठबंधन की सरकार राज्य में बनने पर मदरसा को फिर से खोला जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में माहागठबंधन की सरकार बननी तय है, यह निश्चित हो गया है। उन्होंने कहाकि महागठबंधन की सरकार बनने पर असम के जागीरोड और कछार में बंद पड़ी दोनों पेपर मिलों को पुनर्जीवित किया जाएगा, राज्य के सभी टोल गेटों को समाप्त किया जाएगा। सभी धर्म की महिलाओं को प्रत्येक माह दो हजार रुपये उनके एकाउंट में जमा कराए जाएंगे। किसानों को बिना ब्याज के ऋण मुहैया कराए जाएंगे, सरकारी क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष एक लाख और गैर सरकारी क्षेत्र में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी देने तथा भूमिहीन लोगों को भूमि का पट्टा दिया जाएगा। भाजपा नेताओं द्वारा अजमल के जीतने पर नामघर में मुस्लिम नमाज पढ़ेंगे वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे केवल नामघर, मंदिर आदि की ही बातें कह रहे हैं। जबकि हम चिकित्सा महाविद्यालय, स्कूल-कालेज खोलने की बात कह रहे हैं। उन्होंने मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा को असम में सबसे बड़ा साम्प्रदायिक व्यक्ति करार दिया। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राज्य में कांग्रेस नेतृत्वाधीन महागठबंधन की सरकार के बनने का पूरा भरोसा जताया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद