local-citizens-upset-due-to-closure-of-pure-drinking-water-scheme
local-citizens-upset-due-to-closure-of-pure-drinking-water-scheme 
असम

शुद्ध पेयजल की योजना बंद होने से स्थानीय नागरिक परेशान

Raftaar Desk - P2

नगांव (असम), 19 फरवरी (हि.स.)। नगांव जिला के जुरिया के कांडुलीमारी स्थित जनस्वास्थ तकनीकी विभाग के शुद्ध पेयजल आपूर्ति पिछले कई महीनों से बंद है। जिसकी वजह से लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनस्वास्थ्य तकनीकी विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर पेयजल की टंकी बनायी गयी है। बावजूद पेयजल की टंकी पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी हुई है। जिसकी वजह से लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव वालों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई पानी की टंकी चालू कर लोगों तक शुद्ध पेयजल जल्द से जल्द मुहैया कराने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद