leopard-became-synonymous-with-terror-trapped-in-the-cage-of-the-forest-department
leopard-became-synonymous-with-terror-trapped-in-the-cage-of-the-forest-department 
असम

आतंक का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में फंसा

Raftaar Desk - P2

शिवसागर (असम) 10 जून (हि.स.)। शिवसागर जिले के बाजरीक इलाके में पिछले कुछ दिनों से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ आखिरकार वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में फंस गया। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, जानकारी मिलने के बाद तेंदुआ को पकड़ने के लिए आठखोला वन विभाग ने एक पिंजरा इलाके में लगाया था। बुधवार रात तेंदुआ उस पिंजरे में फंस गया। इसकी खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ को अपने साथ वन विभाग कार्यालय ले गई। वन विभाग के स्थानीय कर्मचारी के अनुसार तेंदुआ को फिर से जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। तेंदुआ को पकड़े जाने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। हिदुस्थान समाचार /असरार