landlord-accuses-tenant-of-blackmailing
landlord-accuses-tenant-of-blackmailing 
असम

मकान मालिक ने किराएदार पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

Raftaar Desk - P2

नगांव (असम), 10 फरवरी (हि.स.)। नगांव जिला के कसुलखोआ में तंत्र-मंत्र के नाम पर मकान मालिक को किराएदार के परिवार द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पंकज कुमार बर्मन नामक व्यक्ति ने अपने मकान में किराए पर रह रहे विजय डे के परिवार द्वारा तंत्र-मंत्र के नाम पर कई महीनों से ब्लैकमेल किये जाने का आरोप लगाया है। पंकज कुमार बर्मन ने बताया है कि तंत्र-मंत्र के नाम पर ब्लैकमेल कर विजय डे नामक व्यक्ति का परिवार मुझसे से कई बार पैसा ठग चुका है। मकान मालिक के अलावा उसके परिवार की एक युवती से भी ब्लैकमेल करने का आरोप मकान मालिक द्वारा लगाया गया है। मकान मालिक ने घटना के संबंध में नगांव सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने विजय डे सहित परिवार के अन्य दो सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in