kovid-19-all-national-parks-and-sanctuaries-closed-for-tourists
kovid-19-all-national-parks-and-sanctuaries-closed-for-tourists 
असम

कोविड-19 : पर्यटकों के लिए सभी राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य बंद

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 03 मई (हि.स.)। असम में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए असम वन विभाग ने सोमवार को राज्य के सभी राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पर्यटकों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। "कोरोना मामलों की चिंताजनक वृद्धि और शेरों के मरने की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए, मनुष्यों से वन्य जीवन के लिए घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से पर्यटन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं टाइगर रिजर्व प्रशासन ने ट्वीट करते हुए कोरोना से लड़ाई में जुटने का आह्वान किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद