it-is-mandatory-for-all-to-register-aadhaar-by-august-31
it-is-mandatory-for-all-to-register-aadhaar-by-august-31 
असम

सभी के लिए 31 अगस्त तक आधार पंजीकरण कराना अनिवार्य

Raftaar Desk - P2

-कामरूप (मेट्रो) जिला में फिर से होगा आधार पंजीकरण गुवाहाटी, 30 जून (हि.स.)। असम सरकार के निर्देशानुसार कामरूप (मेट्रो) जिला में आधार पंजीकरण का काम फिर से शुरू किया गया है। जिला में आधार पंजीकरण से बाहर किए गए लोगों के लिए 31 अगस्त तक शत प्रतिशत आधार पंजीकरण पूरा करने के उद्देश्य से अनुबंधित संविदा एनजीओ के अधिकारियों के साथ बुधवार को जिला प्रशासन की बैठक हुई। जिला उपायुक्त विश्वजीत पेगू की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में कोरोना नियमों का पालन करते हुए 31 अगस्त तक आधार पंजीयन पूरा करने में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए गये। उपायुक्त ने सर्कल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों में आधार पंजीकरण के प्रति जागरूकता लाएं और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें। आधार पंजीकरण में शत प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए इस बार स्थायी पंजीकरण केंद्रों के अलावा मोबाइल सिस्टम अपनाया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने आधार पंजीकरण को अनिवार्य बनाकर उन्हें केंद्र और असम सरकार द्वारा लागू विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी के रूप में चयन करने में मदद के लिए अन्य क्षेत्रों के अलावा फिर से पंजीकरण शुरू करने का निर्देश दिया है। हालांकि आधार पंजीकरण में कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद