i-will-welcome-all-the-youth-who-will-come-in-politics-dr-vishwasharma
i-will-welcome-all-the-youth-who-will-come-in-politics-dr-vishwasharma 
असम

राजनीति में जितने भी युवा आएंगे, उनका मैं स्वागत करूंगा : डॉ विश्वशर्मा

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 09 मार्च (हि.स.)। राइजर दल के अखिल गोगोई हों या असम जातीय परिषद (एजेपी) के लुरिनज्योति गोगोई, जितने भी युवा राजनीति में आएंगे, मैं सभी का स्वागत करूंगा। लेकिन चुनावी राजनीति इससे अलग है। चुनाव में नीति, आदर्श को देखते हुए ही मतदाता अपना वोट देते हैं। ये बातें मंगलवार को राज्य के शिक्षा, वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री व नेडा के संयोजक डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हम असम को आंदोलन करने के लिए नहीं छोड़ सकते, रास्ते पर टायर जलाने या शंकरदेव कलाक्षेत्र को जलाने के लिए नहीं छोड़ सकते। ऐसे में राज्य की जनता शांति, विकास और सुरक्षा के मद्देनजर अपना वोट देगी। उन्होंने कहा कि मुझे दृढ़ता से विश्वास है कि जो शक्तियां असम में उद्योगों के आने पर रोक लगाएंगी, असम की बेरोजगारी की समस्या को जटिल बनाएगी, जिन शक्तियों के कारण असम में व्यापार-वाणिज्य रुक जाएगा, ऐसी शक्तियों को राज्य की जनता वोट नहीं देगी। डॉ विश्वशर्मा ने कहा, इस बार सभ्यता, सुरक्षा और विकास के एजेंडे के तहत भाजपा सरकार चुनाव में उतरी है। मंत्री ने कहा कि इस बार के चुनाव में कोई फैक्टर नहीं है। सामने गोलकीपर नहीं है, जितनी इच्छा हो उतना गोल गोलपोस्ट मार सकते हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ विश्वशर्मा असम प्रदेश भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। उनके एक-एक शब्द को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद