hslc-and-hs-exams-canceled-in-assam
hslc-and-hs-exams-canceled-in-assam 
असम

असम में एचएसएलसी व एचएस की परीक्षाएं रद्द

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 18 जून (हि.स.)। असम के शिक्षा विभाग ने एक बड़े फैसले के तहत कोरोना महामारी के चलते 2021 के लिए हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) और हायर सेकेंडरी (एचएस) द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं रद्द कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ रानोज पेगू ने प्रदेश के कई संगठनों के साथ अहम बैठक के बाद शुक्रवार को इस फैसले की घोषणा की है। पेगू ने कहा, कोरोना महामारी के चलते राज्य में 2021 में आयोजित होने वाली एचएसएलसी और एसएस की परीक्षा आयोजित नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग मार्किंग सिस्टम तैयार करने के लिए दो कमेटियों का गठन करेगा। नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 16 जून को राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर विचार किया गया। बैठक के बाद बताया गया है कि वर्तमान कोरोना की स्थिति को देखते हुए एचएसएलसी और एचएस की परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है। कैबिनेट के निर्णय के आधार पर यह तय माना जा रहा था कि इस वर्ष राज्य में परिक्षाएं आयोजित नहीं होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/ अरविंद