house-boiler-farm-house-burnt-in-flames
house-boiler-farm-house-burnt-in-flames 
असम

आग में घर बॉयलर फार्म घर जलकर राख

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 19 मार्च (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनापुर थाना अंतर्गत तेतेलिया गांव पंचायत के लोमसोम गांव में शुक्रवार को अचानक लगी भयावह आग के दौरान एक व्यक्ति का घर और दो बॉयलर मुर्गी का फार्म पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस ने बताया कि बैकुंठ बोरा नामक व्यक्ति के घर में आग लगने की वजह से दो बॉयलर फार्म, उसका घर और डेढ़ लाख रुपए से अधिक नगद धनराशि सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों और अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक बैकुंठ का घर पूरी तरह जल चुका था। हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। आग लगने की वजह से पास में ही स्थित लोमसोमा प्राथमिक विद्यालय का भी कुछ हिस्सा जल गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद