government-should-not-auction-nagaon-and-cachar-paper-mill-citu
government-should-not-auction-nagaon-and-cachar-paper-mill-citu 
असम

नगांव व कछार पेपर मिल को सरकार न करे नीलाम : सीटू

Raftaar Desk - P2

धुबरी (असम), 12 जून (हि.स.)। नगांव और कछार पेपर मिल को सरकार द्वारा नीलाम किए जाने के निर्णय का विरोध करते हुए सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) की बिलासीपारा आंचलिक कमेटी द्वारा शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। धुबरी जिला के बिलासीपारा सीटू आंचलिक कमेटी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर नगांव और कछार कागज मिल को नीलाम किए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दोनों कागज मिलो को नीलाम करने का जो सरकार ने निर्णय लिया है उसका हम विरोध करते हैं। प्रदर्शनकारियों ने दोनों मिलों को असम सरकार से पुनर्जीवित करने की मांग की। दोनों पेपर मिलों के कर्मचारियों को बकाया पैसा सरकार को जल्द से जल्द देने का भी आह्वान किया गया। ज्ञात हो कि दोनों मिल काफी समय से बंद हैं। जिसकी वजह से कर्मचारियों को लंबे समय से तनख्वाह नहीं मिल रहा है। इसको लेकर आए दिन राज्य में विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद