gmch-principal-said--if-guwahati-residents-are-not-alert-the-situation-will-be-serious
gmch-principal-said--if-guwahati-residents-are-not-alert-the-situation-will-be-serious 
असम

जीएमसीएच के प्रिंसिपल ने कहा- गुवाहाटी वासी सजग नहीं हुए तो स्थिति होगी गंभीर

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 08 मई (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों की तरह असम में भी कोरोना के संक्रमित रोगियों की संख्या प्रतिदिन नये रिकार्ड बनाता जा रहा है। ऐसे में अगर गुवाहाटी के लोग सतर्क और जगह नहीं हुए तो हालात गंभीर होंगे। ये बातें शनिवार को गुवाहाटी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के प्रिंसिपल अचुत्य वैश्य ने कही है। उन्होंने कहा है कि पिछले 12 दिनों में हर दिन एक हजार से 1600 के आसपास लोगों में कॉविड का पता चल रहा है, जो खतरे की घंटी है। इसको काबू में करना जरूरी है। वरना स्थिति हाथ से बाहर चली जाएगी। उन्होंने कहा कि कंटोनमेंट जोन में रहने वाले लोग अगर सजग नहीं हुए तो कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में काफी वृद्धि होगी। ऐसा होने पर अस्पताल में बेड की कमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी शहर में अगर रोजाना 1400-1500 मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं तो बिस्तर की कमी हो जाएगी। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हर हाल में सभी नागरिकों को सजग और सतर्क होने की आवश्यकता है। तभी जाकर इस स्थिति पर काबू पाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद