gmc-commissioner-sharma-inspects-closed-gas-powered-crematorium
gmc-commissioner-sharma-inspects-closed-gas-powered-crematorium 
असम

जीएमसी आयुक्त शर्मा ने बंद पड़े गैस चालित श्मशान का किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

-गैस चालित श्मशान को फिर से चालू करने के लिए उठाया कदम गुवाहाटी, 28 मई (हि.स.)। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई द्वारा वर्ष 2012 में स्थापित नवग्रह के गैस चालित श्मशान पिछले कुछ सालों से अनुपयोगी पड़ा हुआ है। गुवाहाटी शहर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा असम सरकार के फंड से निर्मित गैस चालित श्मशान का लंबे समय तक मरम्मत न होने के कारण एक ओर जहां सार्वजनिक धन की बर्बादी हो रही थी, वहीं दूसरी श्मशान गुवाहाटी के लोगों के लिए उपयोग नहीं हो पा रहा था। अब इस गैस चालित श्मशान घाट को फिर से चालू करने के लिए कदम उठाए गए हैं। गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के नवनियुक्त आयुक्त देवाशीष शर्मा ने शुक्रवार को गैस चालित श्मशान की मशीनरी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, गुवाहाटी जैसे शहर को गैस से चलने वाले श्मशान की जरूरत है। उपकरणों की मरम्मत कराकर गैस से चलने वाले श्मशान घाट को क्रियाशील बनाया जाएगा। गुवाहाटी रौटरी क्लब ने गैस चालित श्मशान के संचालन में फिर से सहायता करने की रुचि दिखाई है। रोटरी क्लब के कुछ पदाधिकारी भी शुक्रवार को श्मशान घाट के दौरे के दौरान नवनियुक्त जीएमसी आयुक्त के साथ पहुंचे थे। इसके क्रियान्वित होने से गुवाहाटी के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद