frontier-headquarters-bsf-and-first-ndrf-guwahati-celebrated-international-women39s-day
frontier-headquarters-bsf-and-first-ndrf-guwahati-celebrated-international-women39s-day 
असम

सीमांत मुख्यालय बीएसएफ व प्रथम एनडीआरएफ गुवाहाटी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 08 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीएसएफ वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन (बीडब्ल्यूडब्ल्यूए) और एनडीआरएफ वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) ने संयुक्त रूप से सोमवार को सीमांत मुख्यालय बीएसएफ, पटगांव, गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमांत मुख्यालय बीएसएफ, गुवाहाटी डीआईजी/पीएसओ वीरेंद्र सिंह की पत्नी साधना ने की। उनके साथ कमांडेंट प्रथम एनडीआरएफ हितेन्द्र पाल सिंह कंडारी की पत्नी रेखा कंडारी भी उपसिथित थीं। परिसर में उपस्थित प्रत्येक महिला को सौहार्दपूर्ण रूप से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। बीएसएफ और एनडीआरएफ राष्ट्र की सेवा के साथ-साथ राष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इसलिए, बल का मुख्य उद्देश्य बीएसएफ और एनडीआरएफ की महिलाओं को सशक्त और मजबूत करना हैं और राष्ट्र की बेहतरी में प्रयासों को प्रोत्साहित करना और उनकी सराहना करना भी हैं। इसलिए, एक शिष्टाचार के रूप में बीएसएफ और एनडीआरएफ की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए, सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए इकट्ठा किया गया। इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने गीत गाए और संगीतमय कुर्सी प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें एनडीआरएफ महिला कांस्टेबल रीता कुर्मी ने प्रथम पुरस्कार जीता। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद