fish-traders-are-suffering-due-to-corona
fish-traders-are-suffering-due-to-corona 
असम

कोरोना की वजह से मछली व्यापारियों को हो रहा नुकसान

Raftaar Desk - P2

बिश्वनाथ (असम) 28 मई (हि.स.) । कोरोना की वजह से राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत शहरी इलाकों में सुबह 11 बजे तक सभी दुकानदारों एवं व्यापारियों को अपना व्यापार बंद कर देना पड़ता है। जिसकी वजह से सभी लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नगांव से मछली बिक्री करने के लिए पहुंचे एक व्यापारी को हजारों रुपए का शुक्रवार को नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी नगांव से पिकअप में मछली लेकर विश्वनाथ जा रहा था। इस दौरान वाहन रास्ते में खराब हो गया। जिसके चलते विश्वनाथ पहुंचने में काफी देरी हो गयी। 11 बजने में महज कुछ ही मिनट बाकी था। जिसकी वजह से व्यापारी ने 50 रुपये प्रति किलो मछली बेच दिया। व्यापारी ने कहा कि समय पर मैं मछली बेचने के लिए बाजार नहीं पहुंच पाया, जिसकी वजह से काफी सस्ते दामों में मछलियों को बेचना पड़ा। अगर मैं मछली वापस ले जाता तो मुझे काफी नुकसान होता। जिसके कारण मैं मछली को काफी कम दाम पर बेच दिया। नुकसान तो हुआ है लेकिन मेरे पास कोई अन्य उपाय भी नहीं था। ज्ञात हो कि राज्य के किसानों द्वारा लगातार सरकार से मांग की जा रही है कि किसानों द्वारा उत्पादित साग-सब्जी, मछली, दूध आदि को सरकार बाजार में पहुंचाने और बेचने की व्यवस्था करे, जिससे किसानों का उत्पाद बर्बाद न हो। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद