fire-department-launched-sanitize-campaign
fire-department-launched-sanitize-campaign 
असम

अग्निशमन विभाग ने चलाया सैनेटाइज अभियान

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 21 जून (हि.स.)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका आठ माइल से लेकर बर्नीहाट तक वृहत्तर अमेरीगॉग, बर्नीहाट सीमावर्ती उन्नयन समिति के आह्वान एवं सोनापुर अग्निशमन की टीम की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सोमवार को सैनेटाइज अभियान चलाया गया। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पूरे इलाके में सैनेटाइज अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया गया। इस संबंध में वृहत्तर अमेरीगॉग, बर्नीहाट सीमावर्ती उन्नयन समिति के अध्यक्ष नवीनसन क्रो ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोग सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। बिना कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें। अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में अन्य इलाकों में भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा। वृहत्तर अमेरीगॉग, बर्नीहाट सीमावर्ती उन्नयन समिति एवं अग्निशमन द्वारा इलाके को सैनेटाइज किए जाने के कार्य की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है। हिन्दुस्थान समाचार/असरार/ अरविंद