engineer-and-executive-engineer-took-stock-of-the-embankment
engineer-and-executive-engineer-took-stock-of-the-embankment 
असम

अभियंता व कार्यकारी अभियंता ने तटबंध का लिया जायजा

Raftaar Desk - P2

नलबाड़ी (असम), 21 मई (हि.स.)। नलबाड़ी जलसंसाधन विभाग के अभियंता पुतुल पटवारी और बरखेत्री उप संमंडल के कार्यकारी अभियंता मुस्लिम उद्दीन अहमद ने शुक्रवार को बरखेत्री विधानसभा क्षेत्र के लारकुची स्थित ब्रह्मपुत्र नद के किनारे पहुंचकर नद के किनारे बने तटबंध का जायजा लिया। नद के किनारे हो रहे तट कटाव को रोकने और जिन-जिन जगहों पर तटबंध कमजोर है उसकी मरम्मत किए जाने को लेकर अभियंता और कार्यकारी अभियंता ने नाव के जरिए स्थिति का जायजा लिया। साथ ही आज से ही नदी के किनारे तटबंध के मरम्मत काम शुरू करने का आदेश दिया। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष ब्रह्मपुत्र नद के तेज बहाव के चलते तटबंध का एक हिस्सा टूट जाता है और लगभग 25 से अधिक गांवों में ब्रह्मपुत्र नद का पानी घुस जाता है। जिसकी वजह से हाजो, गुवाहाटी और बरपेटा की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूब जाता है । इस बार अन्य वर्षो की तरह स्थिति न हो इसको लेकर जलसंसाधन विभाग काफी तत्परता दिखा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद