due-to-heavy-rains-polling-personnel-have-difficulty-in-reaching-the-centers
due-to-heavy-rains-polling-personnel-have-difficulty-in-reaching-the-centers 
असम

भारी बरसात के चलते मतदान कर्मियों को केंद्रों पर पहुंचने में हो रही दिक्कत

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा के दूसरे चरण की 39 सीटों पर 01 अप्रैल को मतदान होने जा रहा हैं। दूसरे चरण के लिए कुल 10592 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार बरसात हो रही है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बरसात के चलते डिमा हसाउ जिला में कई स्थानों पर बरसात के चलते सड़कें अवरुद्ध हो गयी हैं जबकि पहाड़ी नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ने से भी स्थिति बेहद गंभीर बन गयी है। बुधवार की सुबह सभी मतदान कर्मी पहाड़ी इलाकों में पैदल ही अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, असम कार्यालय के सूत्रों ने बताया है कि पहाड़ी जिला डिमा हसाउ के मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में 39 सीटों पर कुल 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें 319 पुरुष और 26 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 7344631 मतदाता एक अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 3734537 पुरुष 3609959 महिला और 135 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद