dry-day-declared-in-third-phase-polling-areas
dry-day-declared-in-third-phase-polling-areas 
असम

तीसरे चरण के मतदान वाले इलाकों में ड्राई डे घोषित

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 04 अप्रैल (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे व अंतिम चरण के मतदान वाले इलाकों में प्रशासन ने रविवार की शाम 06 बजे से 06 अप्रैल की शाम 06 बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है। इश संदर्भ में जारी दिशा निर्देश के तहत कहा गया है कि ड्राई डे के दौरान सभी प्रकार के बांडेड वेयर हाउस, अंग्रेजी शराब की दुकान के साथ देसी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है। इसके अलावा मतगणना वाले यानी 02 मई को भी मतगणना समाप्त होने तक ड्राई डे बहाल रहेगा। उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम 06 बजे से तीसरे चरण के मतदान वाले इलाकों में आगामी 06 अप्रैल की शाम तक ड्राई डे का पालन करना अनिवार्य है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन कानून सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद