dharmendra-pradhan-thanked-the-pm-for-starting-five-projects-in-assam
dharmendra-pradhan-thanked-the-pm-for-starting-five-projects-in-assam 
असम

असम में पांच प्रकल्पों को शुरू करने पर धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम का जताया आभार

Raftaar Desk - P2

धेमाजी (असम), 22 फरवरी (हि.स.)। धेमाजी जिला के सिलापथार में सोमवार को प्रधानमंत्री ने पांच परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय तेल और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने असम में पांच परियोजनाओं को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की सत्ता अपने हाथों में लेने के साथ ही असम तथा पूर्वोत्तर के विकास के लिए विशेष जोर देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तेल खंड का मंत्रालय होने के बावजूद पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में इस क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था। किसी ने भी असम के तेल और गैस क्षेत्र में असम के विकास की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार आज असम में 95 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसके जरिए रोजगार के साथ ही असम सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के केंद्रीय मंत्री गुजरात की तेल और गैस की रायल्टी को बंद कर दिया था। उन्होंने सिर्फ गुजरात को ही इसके जरिए प्रताड़ित नहीं किया था बल्कि, असम की जनता को भी प्रताड़ित किया था। असम को 06 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रायल्टी को बंद कर दिया था। प्रधानमंत्री का पदभार संभालते ही नरेंद्र मोदी सरकार ने तेल खंड में असम तथा देश के आर्थिक विकास में भूमिका को स्वीकार करते हुए मुझे असम भेजा था। उन्होंने कहा कि असम को मिलने वाले 06 हजार करोड़ रुपये की रायल्टी को देने का निर्णय करते हुए 2016 में सोनोवाल सरकार के सत्ता में आते ही पैसे को जारी कर दिया गया। प्रधानमंत्री के इन कदमों के लिए केंद्रीय मंत्री ने उनका आभार ज्ञापित किया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद