demonstration-to-end-bihu39s-holiday
demonstration-to-end-bihu39s-holiday 
असम

बिहू के अवकाश को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

शिवसागर (असम), 12 अप्रैल (हि.स.)। शिवसागर जिला शहर में सोमवार को केंद्र सरकार के विरोध में डॉक विभाग के कर्मचारियों के साथ ही अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि बोहाग बिहू के अवकाश को वापस लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का फैसला असमिया विरोधी है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बोहाग बिहू के अवकाश को केंद्र सरकार की छुट्टियों की सूची से हटा दिया गया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बोहाग बिहू के बदले दुर्गा पूजा की नवमी पर अवकाश मिलेगा। शिवसागर में इस निर्णय के लेकर विरोध किया गया। विरोध प्रदर्शन शिवसागर जिला मुख्य डाकघर के कर्मचारियों ने किया। बिहू की छुट्टी को समाप्त किए जाने पर डाक कर्मियों में भारी गुस्सा है। अवकाश समाप्त करने के केंद्र सरकार के निर्णय के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन में डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ ही वीर लाचित सेना के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। वीर लाचित सेना के नेता श्रृंखल चालिहा ने प्रधानमंत्री पर असमिया विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि असमिया जाति को समाप्त करने का यह षड्यंत्र है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद