cycle-tour-to-spread-awareness-for-environmental-protection
cycle-tour-to-spread-awareness-for-environmental-protection 
असम

पर्यावरण संरक्षण की खातिर जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल यात्रा

Raftaar Desk - P2

नगांव (असम), 15 फरवरी (हि.स.)। पेड़-पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरे असम में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य सोमवार को नगांव जिला के जाजिरी निवासी खनींद्र सपोन साइकिल यात्रा पर निकले। सोमवार को उन्होंने अपनी साइकिल यात्रा नगांव जिला मुख्यालय से शुरू की। इस यात्रा के दौरान पूरे असम में साइकिल से घूम कर खनींद्र लोगों को पेड़-पौधे लगाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने पहले दिन की यात्रा के दौरान लोगों से पेड़-पौधे लगाने और साइकिल से लोगों को सफर करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से शरीर भी स्वस्थ होगा तथा पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। स्थानीय लोगों ने खनींद्र के इस प्रयास की सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in