crpf-dedicates-drinking-water-service-to-school
crpf-dedicates-drinking-water-service-to-school 
असम

सीआरपीएफ ने स्कूल को समर्पित किया पेयजल सेवा

Raftaar Desk - P2

कोकराझार (असम), 18 मार्च (हि.स.)। सिविक एक्शन कार्यकम के अन्तर्गत सीआरपीएफ की 129वीं बटालियन के द्वारा कोकराझार जिला के बोरोघोपा एलपी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था का निर्माण कराया है। पेयजल योजना का उद्घाटन जहांगीर हुसैन (डीपीओ शिक्षा बोर्ड) ने सीआरपीएफ की 129वीं बटालियन के कमांडेंट गुलाब सिंह की उपस्थिति में किया। इस मौके पर सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के उज्जवल भविष्य हैं। इसलिए उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ ने अपने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पेयजल की सुविधा का निर्माण करवाया है। इस व्यवस्था से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने उम्मीद जतायी बच्चे आगे चलकर एक अच्छे नागरिक के साथ-साथ देश व समाज का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर बटालियन के अधिकारी शिव कुमार झा, रजनीश कुमार पाठक, संजीव कुमार यादव, विनय पाल के साथ बल के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। बोरोघोपा एलपी स्कूल के प्रधानाध्यापक अंसार अली, शिक्षक गण एवं स्कूल के बच्चे भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ की 129वीं बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कोकराझार के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पूर्व में भी आयोजित किए जाते रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद