counting-of-birds-in-pobitra-60-species-of-burnt-birds
counting-of-birds-in-pobitra-60-species-of-burnt-birds 
असम

पोबितरा में पक्षियों की गणना संपन्न, 60 प्रजाति के जलकर पक्षी

Raftaar Desk - P2

मोरीगांव (असम), 07 फरवरी (हि.स.)। पोबितरा अभयारण्य इन दिनों प्रवासी पक्षियों के कलरौव से गुलजार है। अभयारण्य में दूसरी बार पक्षियों की गणना का आरंभ किया गया था। रविवार को छह टीमों ने गणना का कार्य किया। सुबह 08 बजे से आरंभ जलचर पक्षियों की गणना दिन के 12 बजे संपन्न हुई। गणना का कार्य प्रकृति प्रेमी संगठन अरण्य और वन विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया। गणना के दौरान कुल 60 प्रकार के जलचर पक्षियों की 25 हजार संख्या दर्ज की गयी। उल्लेखनीय है कि विभिन्न प्रकार के जलकर पक्षियों के मुक्त वितरण स्थल के रूप में पोबितरा को जाना जाता है। पोबितरा के वन अधिकारी मुकुल तामुली ने बताया है कि एक माह पूर्व गणना का कार्य होता तो यह संख्या और अधिक होती। कुछ दिन पहले तक यहां के जलाशयों में काफी संख्या में जलचर पक्षियों को देखा गया था। जलाशयों में इन दिनों पानी कम होने की वजह से कुछ पक्षी यहां से चले गये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की तुलना में पोबितरा में जलचर पक्षियों की संख्या बढ़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in