असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार हो सकता है- डॉ विश्वशर्मा
असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार हो सकता है- डॉ विश्वशर्मा 
असम

असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार हो सकता है- डॉ विश्वशर्मा

Raftaar Desk - P2

तिनसुकिया (असम), 19 जुलाई (हि.स.)। तिनसुकिया जिला चिकित्सालय के दौरे के दौरान रविवार को राज्य के स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार तक जा सकती है। यह केंद्र सरकार का आंकलन है। उन्होंने कहा कि असम में जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है उससे लगभग 60 हजार तक लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। वहीं स्वस्थ होने के बाद विधायक बोलिन चेतिया को रविवार को अस्पताल से जाने दिया गया। अस्पताल से छुट्टी दिए जाने से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक बोलिन चेतिया के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर एक जिले से दूसरे जिले की आवाजाही को पूरी तरह से बंद करने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि डिब्रूगढ़ में कोरोना सेंटर की स्थापना की जाएगी। जरूरत पड़ी तो तिनसुकिया में भी कोरोना सेंटर बनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in