कांग्रेसी विधायक ने केएमएसेस नेता अखिल की मां का हालचाल जाना
कांग्रेसी विधायक ने केएमएसेस नेता अखिल की मां का हालचाल जाना 
असम

कांग्रेसी विधायक ने केएमएसेस नेता अखिल की मां का हालचाल जाना

Raftaar Desk - P2

जोरहाट (असम), 10 जुलाई (हि.स.)। देशद्रोह के आरोप में पिछले काफी समय से जेल में बंद सेलेंगहाट के लूखूराखन स्थित कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के नेता अखिल गोगोई के घर रूपाहीहाट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नूरूल हुदा पहुंच कर बीमार अखिल की मां का हालचाल जाना। कांग्रेसी नेता ने अखिल की मां को आर्थिक मदद भी पहुंचाया। अखिल की मांग से मिलने के बाद नुरुल हुदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं अखिल की मां को आश्वासन दिया है उनकी न्यायिक प्रक्रिया के लिए जो भी हो सकेगा मैं हर संभव मदद करूंगा। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से एक मां के दर्द को समझने का आह्वान करते हुए और अखिल गोगोई को बिना शर्त जल्द से जल्द जेल से रिहा करने की मांग की। ज्ञात हो कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद केएमएसएस के नेताओं को रिहा करने की मांग को लेकर केएमएसएस के नेता व समर्थक लगातार छोटे-छोटे स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में राज्य की वामपंथी पार्टियां भी जोरशोर से अखिल के समर्थन में आंदोलन करने में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in