congress-alliance-will-form-government-in-assam---gaurav-gogoi
congress-alliance-will-form-government-in-assam---gaurav-gogoi 
असम

असम में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार - गौरव गोगोई

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। राजधानी के सोनापुर स्थित ट्रायसेम हॉल में शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से बूथ संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता व सांसद गौरव गोगोई के अलावा विधायक रकीबुल हुसैन, विधायिका नंदिता दास, पूर्व विधायक अकन बोरा, युवा नेता मानस बोरा, मुन्नी दत्त सहित कई नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। संकल्प शिविर के बाद सांसद गौरव गोगोई के नेतृत्व में असम बचावओ पद यात्रा निकाली गयी। इस दौरान डिमोरिया, चंद्रपुर, बेलतला, नूनमाटी और दिसपुर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि इस बार महागठबंधन भारी बहुमत से जीत हासिल कर राज्य में सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा से राज्य की जनता काफी परेशान है। वहीं विधायिका नंदिता दास ने कहा कि शराब का दाम कम किया है। जिसका हम विरोध करते हैं। शराब के दाम कम होने से लोग अब अधिक शराब का सेवन करेंगे। इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ेगा। पदयात्रा के बाद कांग्रेस के सभी नेताओं ने सोनापुर स्थित ट्राइबल संघ के कार्यालय पहुंचकर ट्राइबल संघ के नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझा। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in