cm-inaugurates-100-bed-district-hospital-and-pnb-branch-in-majuli
cm-inaugurates-100-bed-district-hospital-and-pnb-branch-in-majuli 
असम

सीएम ने माजुली में 100 बेड वाले जिला अस्पताल व पीएनबी शाखा का किया उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

-सोनोवाल ने डीडीएमए और पशु चिकित्सा नौका एम्बुलेंस की नौकाओं को दिखाई हरी झंडी माजुली (असम), 21 फरवरी (हि.स.)। आपदा तैयारी और बचाव कार्यों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल सोनोवाल ने रविवार को माजुली जिला के कमलाबारी घाट पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक आपातकालीन स्पीड बोट और पांच पंप संचालित रबर बोटों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जिला के गड़मूर में नवनिर्मित 100 बिस्तर वाले श्रीश्री पीताम्बरदेव गोस्वामी जिला अस्पताल को लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ईमानदारी से माजुली जिला में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। नए जिला अस्पताल ने माजुली के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि डीडीएमए की नावें बाढ़ और अन्य आपदाओं के दौरान भी लोगों को लाभान्वित करेंगी। जिला अस्पताल के उद्घाटन के दौरान राज्यसभा सांसद कामख्या प्रसाद तासा और एनएचएम के एमडी डॉ एस लक्ष्मणन मौजूद थे। बाद में मुख्यमंत्री सोनोवाल ने रविवार को माजुली जिला के फूलनी में एक एटीएम के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक की एक नई शाखा का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भूपेंद्र भवन की आधारशिला भी रखी, इसका निर्माण माजुली सम्मलित समाज के एकत्रित 10 लाख रुपये की पूंजी और राज्य सरकार के अनुसूचित जाति निदेशालय द्वारा बहुउद्देशीय परियोजना 2020-21 के तहत 20 करोड़ के परिव्यय से कार्यान्वित किया जाना है। पीएनबी की नई शाखा के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने बैंक द्वारा माजुली के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा के कार्यालय को एक एम्बुलेंस, 10 बेड, व्हील चेयर आदि प्रदान किए। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने बैंक की स्टूडेंट लाडली योजना के तहत 20 मेधावी छात्रों को एसजीजी और वित्तीय अनुदान के लिए ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर आयोजित एक बैठक में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह माजुली के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि, जिला में जनता को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कई राज्य सरकार की पहल पर परियोजनाओं को चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएनबी की नई शाखा से किसानों, उद्यमियों, क्षेत्र के छोटे व्यापारियों को काफी फायदा होगा। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को शाखा खोलने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने लोगों से बैंक प्रबंधन के साथ इसके सुचारू संचालन के लिए सहयोग करने का भी आग्रह किया ताकि यह पहल माजुली में विकास को और गति प्रदान करे। पीएनबी के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएस सिंह ने स्वागत भाषण दिया, वहीं बैंक के सीएमडी सीएचएसएस मल्लिकार्जुन ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, असम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेन दत्ता, माजुली जिला परिषद के चेयरपर्सन पप्पू दत्ता हजारिका, जिला उपायुक्त बिक्रम कोइरी, पद्मश्री से सम्मानित गोपीराम बरगोहाईं बुढ़ाभकत, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लोकनाथ कुटुंब के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / अरविंद