campaign-against-the-violators-of-the-district-administration39s-masks-and-transport-guidelines
campaign-against-the-violators-of-the-district-administration39s-masks-and-transport-guidelines 
असम

जिला प्रशासन का मास्क व परिवहन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान

Raftaar Desk - P2

गोलाघाट (असम), 20 अप्रैल (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों की तरह राज्य में भी कोरोना की दूसरी लहर के चलते राज्य सरकार और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये हैं। पूरे राज्य में कोरोना को लेकर दहशत व्याप्त है। प्रदेश के बाकी जिलों के साथ ही गोलाघाट जिला में भी प्रशासन कोरोना को लेकर बेहद सख्ती बरतता नजर आ रहा है। मंगलवार को गोलाघाट जिला उपायुक्त विभास चंद्र मोदी ने शहर के विभिन्न प्रवेश द्वारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग आदि के संयुक्त अभियान के दौरान कोविड के मद्देनजर जनता में जागरूकता पैदा करने के अलावा कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही प्रशासन के अधिकारी इस दौरान कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में प्रवेश कर मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी देते नजर आए। मंगलवार को प्रशासन मास्क न पहनने वाले व्यक्ति से 1000 रुपये का जुर्माना वसूलने की तैयारी की है। इसी तरह गोलाघाट यातायात पुलिस ने भी कोरोना प्रोटोरॉल के मद्देनजर विशेष अभियान आरंभ किया है। यातायात पुलिस को कोरोना के मद्देनजर मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध जुर्माना वसूलने के साथ ही बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई करते देखा जा रहा है। इस मामले में बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के साथ ही जुर्माना लगाने की प्रक्रिया भी पुलिस ने आरंभ किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद