Bajali became the 34th district of Assam
Bajali became the 34th district of Assam 
असम

असम का 34वां जिला बना बजाली

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 13 जनवरी (हि.स.)। लंबे समय से बजालीवासियों की चली आ रही मांग अंततः पूरी हो गयी है। राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी की अनुमति मिलते ही बजाली को औपचारिक रूप से जिला का दर्जा मिल गया है। इस तरह बजाली असम का 34वां जिला के रूप में शामिल हुआ है। बजाली महकमा को औपचारिक रूप से नये जिला के रूप में राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने मंगलवार को इस संबंध में अपनी मंजूरी दी। बजाली जिला के औपचारिक घोषणा के साथ ही यह असम का 34वां जिला बन गया है। बजाली पहले बरपेटा जिला में शामिल था। इससे पूर्व 2020 के अगस्त माह में असम सरकार ने बजाली को जिला के रूप में घोषित करते हुए एक निर्देश जारी किया गया था। राज्यपाल के औपचारिक निर्देश की सभी प्रतिक्षा कर रहे थे। भोगाली बिहू के पूर्व राज्यपाल द्वारा जिला के रूप में घोषित किये को लेकर बजाली के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने नये जिला के रूप में बजाली को मान्यता मिलने पर संतोष जताया है। मुख्यमंत्री ने बजाली की जनता को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया है। साथ ही कहा कि जिले का विकास काफी तेज गति से होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज-hindusthansamachar.in