असम के लिए 04 नए मालवाहक जहाज- पटवारी
असम के लिए 04 नए मालवाहक जहाज- पटवारी 
असम

असम के लिए 04 नए मालवाहक जहाज- पटवारी

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 27 जुलाई (हि.स.)। राज्य के परिवहन आदि मामलों के मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने सोमवार को बताया कि, 04 नए और रोरो पैक्स वैसल सेवा असम में शुरू की गई है। जिसमें से एक कोलकाता से बांग्लादेश होते हुए असम पहुंचने वाला है। जो सोमवार को पश्चिम बंगाल के हेमनगर पहुंच चुका है। जबकि एक अन्य जहाज जहाज नेशनल वॉटरवेज नंबर दो से होकर धुबरी से सादिया रूट पर चलेगा। उन्होंने बताया कि इस नए रो-रो पैक स्पेशल की क्षमता 200 यात्रियों के साथ ही दो ट्रक तथा 4 कार एक साथ ले जाने की है। पुराने जहाजों को बदलकर इन नए जहाजों को शुरू किया गया है जो, पहले चलने वाले जहाजों की तुलना में काफी उम्दा किस्म का है। इन चार जहाजों में से दो माजुली में, एक गुवाहाटी में तथा एक धुबरी में दिया गया है। मंत्री पटवारी ने बताया कि जल परिवहन सेवा को और अधिक विकसित बनाने के लिए असम का परिवहन विभाग केंद्रीय परिवहन मंत्रालय जहाजरानी एवं अन्य मंत्रालयों के संपर्क में है। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/ अरविंद-hindusthansamachar.in