assam-pradesh-bjp-president-welcomed-the-decision-of-the-election-commission
assam-pradesh-bjp-president-welcomed-the-decision-of-the-election-commission 
असम

असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के निर्णय का किया स्वागत

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 26 फरवरी (हि.स.)। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के द्वारा शुक्रवार को असम विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने आयोग का स्वागत किया है। भाजपा अध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 2021 के विधानसभा चुनाव करोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर 3 चरणों में चुनाव आयोजित करने का आयोग ने जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था किया जाना चुनाव आयोग की यह दूरदर्शी सोच है। रंजित दास ने कहा, विद्यार्थियों की पढ़ाई के मद्देनजर उच्चतर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं से पूर्व चुनावी कार्यक्रम तैयार करने के लिए मुख्य चुनाव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि असम के लोगों ने विधानसभा चुनाव रंगाली बिहू से पहले कराने की जो मनसा व्यक्त की थी उसे चुनाव आयोग ने पूरा किया है। इससे समूचा असमिया समाज आनंदित है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी राजनीतिक दल चुनाव आयोग के द्वारा तय नियमों और कार्यक्रमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में हिस्सा लेंगे इसकी मैं कामना करता हूं। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद