assam-more-than-250-icu-beds-will-be-constructed-in-pwd-gmch-and-kalapahar-hospital
assam-more-than-250-icu-beds-will-be-constructed-in-pwd-gmch-and-kalapahar-hospital 
असम

असम: पीडब्ल्यूडी जीएमसीएच व कालापहाड़ अस्पताल में 250 से अधिक आईसीयू बेड का करेगा निर्माण

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 07 मई (हि.स.)। असम में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) राजधानी के गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) और कालापहाड़ कॉविड अस्पताल में 250 से अधिक आईसीयू बेड का तुरंत निर्माण करेगा। असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा की अध्यक्षता में हुई पीडब्ल्यूडी और जीएमसीएच की बैठक में यह निर्णय लिया गया। लोक निर्माण विभाग जीएमसीएच और कलापहाड़ कोविड अस्पताल में क्रमश 256 और 24 नए आईसीयू बेड का निर्माण करेगा। डॉ विश्वशर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, पीडब्ल्यूडी और जीएमसीएच के साथ बैठक में यह फैसला किया गया है कि पीडब्ल्यूडी जीएमसीएच और कलापहाड़ कॉविड अस्पतालों में क्रमशः 256 और 24 नए आईसीयू बेड के निर्माण पर काम शुरू करेगा। उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन लगभग डेढ़ हजार के आसपास नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हो रही है जिसके चलते अस्पतालों पर मरीजों का भार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत और बेहतर बनाने में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद