accused-of-illegally-harvesting-hill-soil
accused-of-illegally-harvesting-hill-soil 
असम

अवैध तरीके से पहाड़ी मिट्टी की कटाई का आरोप

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 25 फरवरी (हि.स.)। अखिल असम छात्र संघ (आसू) की कामरूप (मेट्रो) जिला के डिमोरिया आचंलिक छात्र संघ द्वारा सोनापुर आंचलिक वन विभाग के कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एक बयान में आसू की डिमोरिया इकाई के अध्यक्ष वर्षा मेधी और महासचिव प्राग बरुवा ने कहा, सोनापुर आंचलिक वन कार्यालय के अधिकारियों के नेतृत्व में पूरे डिमोरिया में 50 से अधिक जगहों पर अवैध तरीके से पिछले तीन महीनों से पहाड़ी मिट्टी की काटी जा रही है। छात्र नेताओं ने कहा है कि इस कार्य से राज्य सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। असम के मुख्यमंत्री से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। आसू डिमोरिया इकाई ने साथ ही सोनापुर आंचलिक वन विभाग के अंतर्गत नजीराघाट, योगदल, मिलनपुर, मारकदोला, कमलाझारी, समता, डिगारू, बेलागुर, डिकचाक, उलनी, तोपोलिया, भेलागुग, खेत्री सहित 50 इलाकों में पिछले तीन महीनों से अवैध रूप से पहाड़ी मिट्टी काटने की बात कही है। आरोपों में कहा गया है कि यह गोरखधंधा सोनापुर अंचलिक वन विभाग के कार्यालय में लंबे समय से पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के कारण हो रहा है। आरोपों के अनुसार अवैध रूप से पहाड़ों की मिट्टी से एक सौ बीघा से अधिक कृषि भूमि को भरा गया है, जो सरासर गैरकानूनी है। छात्र संगठन द्वारा अवैध तरीके से पहाड़ी मिट्टी की कटाई की जांच और जिन जगहों पर पहाड़ की कटाई हुई है उन जगहों से राजस्व संग्रह करने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि अवैध पहाड़ की कटाई के संबंध में छात्र संघ द्वारा इससे पहले भी ईस्ट डिवीजन के डीएफओ को शिकायत दर्ज कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद