results-of-teacher-graduate-mlc-seats-declared-in-andhra-pradesh
results-of-teacher-graduate-mlc-seats-declared-in-andhra-pradesh 
आन्ध्र-प्रदेश

आंध्र प्रदेश में शिक्षक स्नातक एमएलसी सीटों का परिणाम घोषित

Raftaar Desk - P2

-कृष्णा-गुंटूर जिला शिक्षक एमएलसी बनीं कल्पलता रेड्डी -पूर्व पश्चिम गोदावरी शिक्षक एमएलसी बने शेख साबजी अमरावती, 18 मार्च (हि.स.) । आंध्र प्रदेश में कृष्णा-गुंटूर और पूर्व पश्चिम गोदावरी जिलों के शिक्षक स्नातक एमएलसी के चुनाव का परिणाम घोषित किया गया है। कृष्णा-गुंटूर जिला से शिक्षक एमएलसी चुनाव में कल्पलता रेड्डी और पूर्वी-पश्चिमी गोदावरी जिला से यूटीएफ ने शेख साबजी जीत हासिल की। प्रदेश में कृष्णा-गुंटूर जिला शिक्षक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए कल्पलता रेड्डी जीत गई है। दूसरी वरीयता वोटों की गिनती के बाद बोड्डु नागेश्वर राव पर कल्पलता रेड्डी ने जीत हासिल की। जीत के लिए 50 फीसदी वोट पार हो जाने के बाद रेड्डी की विजयी हो पाई हैं। मतदाता कुल 12564 रहे जिससे चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 6,153 यानी 50 प्रतिशत वोट पाते ही कल्पलता रेड्डी को विजयी घोषित कर दिया।कल्पलाथा ने जीत के लिए उनके साथ खड़े रहे हर शिक्षके प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में राज्य की दूसरी एमएलसी सीट पर कल देररात परिणाम घोषित किया गया था। पूर्वी-पश्चिमी गोदावरी जिलों के टीचर्स एमएलसी चुनाव में यूटीएफ उम्मीदवार शेख साबजी की जीत हुई।पश्चिमी गोदावरी जिलाधीशमुरलीधर रेड्डी विजेता का ऐलान किया। विजेता शेख साबजी 1537 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया, पूर्वी-पश्चिमी गोदावरी जिलों के टीचर्स एमएलसी चुनाव की मतगणना काकीनाडा जेएनटीयू कॉलेज में हुई। चुनाव में कुल 13,575 वोट के मुकाबले 12,554 वोट डाले गए थे और यहां करीब 92.95 फीसदी वोटिंग हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज