notification-of-body-elections-issued
notification-of-body-elections-issued 
आन्ध्र-प्रदेश

निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी

Raftaar Desk - P2

-10 मार्च को मतदान और 14 मार्च को होगी मतगणना अमरावती,15 फरवरी (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में 12 नगर निगम, 75 नगरपालिका और नगर पंचायत चुनावों के संबंध में अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार निकाय चुनाव 10 मार्च को होंगे और चार दिन बाद यानी 14 मार्च को मतगणना होगी। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से रुकी प्रक्रिया को अब आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि उम्मीदवारों ने पिछले साल ही 11 और 12 मार्च को अपना नामांकन दाखिल किया था। राज्य चुनाव आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 23 मार्च को होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को कोरोना के प्रभाव के कारण 15 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया था। तब 12 नगर निगमों और 75 नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों में वार्डों के लिए नामांकन दाखिल किए गए थे। अगले चरण को लेकर कार्रवाई शुरू हो पाती इस बीच लॉकडाउन के कारण पूरी प्रक्रिया स्थगित कर दिया गया था। राज्य चुनाव आयुक्त ने अब उस प्रक्रिया को जारी रखते हुए नयी अधिसूचना जारी की है। नगर निगम जहां चुनाव होने हैं- विजयनगरम, विशाखापट्टनम, एलुरु, विजयवाड़ा, मछलीपट्टनम, गुंटूर, ओंगोल, चित्तूर, तिरुपति, कडप्पा, कर्नूल और अनंतपुर। आयोग के अनुसार अदालती मामलों के कारण दो नगरनिगम के चुनाव, नेल्लूर और राजमंड्री के चुनाव नहीं हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/रामानुज-hindusthansamachar.in