Andra Pradesh 10th board result 2024
Andra Pradesh 10th board result 2024 Raftaar.in
आन्ध्र-प्रदेश

AP SSC Result 2024: परीक्षार्थियों में परिणाम को लेकर उत्साह, इस लिंक से चेक करें मार्कशीट

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार आज समाप्त हो गया है। आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट यानी क्लास 10 के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज यानी सोमवार, 22 अप्रैल 2024 को कर दी गई है।

आंध्र प्रदेश परीक्षा निदेशालय द्वारा रविवार, 21 अप्रैल को जारी विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षाफल की घोषणा विद्यालय शिक्षा आयुक्त सुरेश कुमार (आइएएस) द्वारा सोमवार सुबह 11 बजे की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार की दसवीं की परीक्षाओं 86.69 फीसदी स्टूडेंट्स पास घोषित किए गए हैं।

जो परीक्षार्थी द्वारा 18 से 30 मार्च 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे वेबसाइट विजिट कर अपना परिणाम और प्राप्तांक देख सकेंगे।

ऐसे चैक करें रिजल्ट

रिजल्ट चैक करने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, bse.ap.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को AP SSC रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपने हॉल टिकट पर दिए गए अपने SSC रोल नंबर को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम और मार्क्स स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी छात्र-छात्राओं सेव कर सकेंगे।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in