आयरन लेडी लीला टंडन का देहांत, 88 वर्ष की आयु में पीजीआई में ली अंतिम सांस
आयरन लेडी लीला टंडन का देहांत, 88 वर्ष की आयु में पीजीआई में ली अंतिम सांस 
news

आयरन लेडी लीला टंडन का देहांत, 88 वर्ष की आयु में पीजीआई में ली अंतिम सांस

Raftaar Desk - P2

आयरन लेडी लीला टंडन का देहांत, 88 वर्ष की आयु में पीजीआई में ली अंतिम सांस मंडी, 31 मार्च (हि.स.)। आयरन लेडी के नाम से विख्यात भाजपा नेता लीला टंडन का देहांत हो गया। उन्होंने सोमवार रात को पीजीआई में 88 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। कुछ समय से भाजपा नेत्री का स्वास्थ्य खराब चल रहा था तथा उन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उनके निधन पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक कन्हैया लाल ठाकुर, डीडी ठाकुर, प्रदेश भाजपा सचिव पायल वैद्य, जिला भाजपा अध्यक्ष रणबीर सिंह सेन, मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर सहित नेताओं ने कहा है कि आयरन लेडीज लीला टंडन के देहांत से भाजपा को क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि लीला टंडन जनसंघ के समय से जुड़ी हुई थी तथा 1977 में जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मंडी सदर से पहली बार महिला उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद विभिन्न निगमों और बोर्ड में अध्यक्ष रही। जब भाजपा का गठन हुआ तो वह प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी बनी। लीला टंडन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मदन लाल खुराना, पूर्व मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और कई केंद्रीय नेताओं के साथ उनके गहरे राजनीतिक संबंध थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन को मजबूत करने के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया तथा अंतिम समय तक संगठन को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा के प्रति जहां शांति की कामना की वहीं शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in