राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में हो रहा सुधार
राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में हो रहा सुधार 
news

राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में हो रहा सुधार

Raftaar Desk - P2

भोपाल/लखनऊ, 14 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन की शनिवार की रात अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनका आपरेशन हुआ। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा रविवार शाम को जानकारी दी गई है कि राज्यपाल टण्डन की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। बता दें कि राज्यपाल लालजी टण्डन इन दिनों अवकाश पर हैं और लखनऊ गए हुए हैं। बीते गुरुवार को उन्हें यूरिन की समस्या के चलते बुखार आया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि शनिवार देर रात अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई, इसिलए उनका आपरेशन करना पड़ा। रविवार को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डॉ. कपूर ने बताया कि आपरेशन के बाद उनकी हालत में सुधार है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in