केन्द्र और प्रदेश सरकार की देन है कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा  - सूर्य प्रताप शाही
केन्द्र और प्रदेश सरकार की देन है कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा - सूर्य प्रताप शाही 
news

केन्द्र और प्रदेश सरकार की देन है कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा - सूर्य प्रताप शाही

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 24 जून ( हि.स.)। केन्द्र और प्रदेश की सरकार की देन है कि कुशीनगर को अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा का स्थान मिला है। इसके लिए जनता और हम अभारी रहेंगे। यह बात को प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अनौपचारिक वार्ता में कहीं। उन्होंने कहां कि कुशीनगर बौद्व स्थली है। यहां लाखों की संख्या में कोरिया, श्रीलंका, जापान आदि देशों से लोगों का आना जाना लगा रहता है। कुशीनगर जिला उ.प्र. और बिहार सीमा से सटा हुआ है, जिससे यहां से भी बड़ी संख्या में लोगों को आते रहते हैं। उन्होंने कहां कि यह एक बड़ा पर्यटन स्थल है। केन्द्र और प्रदेश की सरकार ने जो अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने का स्थान दिया है उससे चारों ओर खुशी का माहौल हैं। युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा और इससे यहां युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि खास बात यह है कि इस सौगात से अब वैश्विक महामारी के बाद जिस तरह से सबके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया था वह अब यहां के लोगों को अपने घर पर ही रहकर आसानी से मिल सकेगा, जो केंद्र व प्रदेश सरकार का बेहतर व दूरगामी निर्णय साबित होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/मोहित-hindusthansamachar.in