कुमाऊॅं विश्वविद्यालय आयोजित कर रहा राज्य स्तरीय ‘युवा पर्यावरणविद्’ प्रतियोगिता
कुमाऊॅं विश्वविद्यालय आयोजित कर रहा राज्य स्तरीय ‘युवा पर्यावरणविद्’ प्रतियोगिता 
news

कुमाऊॅं विश्वविद्यालय आयोजित कर रहा राज्य स्तरीय ‘युवा पर्यावरणविद्’ प्रतियोगिता

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 04 जून (हि.स.)। कुमाऊॅं विश्वविद्यालय नैनीताल के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ क्लब तथा आईपीएसडीआर के संयॅुक्त तत्वाधान में 3 जून से 5 जून 2020 तक सोशल मीडिया एवं क्लब की वेबसाईट https://www.ebsb.ku.com/yuwa.paryavaranvid पर ‘युवा पर्यावरणविद्’ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए कुमाऊॅं विश्वविद्यालय के रूसा के नोडल अधिकारी प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु कोई विशेष कार्ययोजना रखने वाले प्रदेश के 14 से 24 आयु वर्ग के पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयासरत एवं कार्यरत विद्यार्थी अपनी कहानी, अपना प्रयास अथवा विचार आदि जन-जागरूकता हेतु सोशल मीडिया में प्रकाशित करेंगे। इनमें से उल्लेखनीय कार्य करने वाले अथवा विशेष कार्ययोजना प्रस्तुत करने वाले युवाओं को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया य कार्यक्रम देश के केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेरणा तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन एवं कुमाऊॅं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी के मार्गदर्शन से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिये डा. निशंक एवं श्री वर्धन ने अपनी शुभकामनाएं भी भेजी हैं। हिन्दुस्थान समाचार / नवीन जोशी-hindusthansamachar.in