kovid-19-vaccine-will-be-installed-in-chhattisgarh-by-both-vaccines
kovid-19-vaccine-will-be-installed-in-chhattisgarh-by-both-vaccines 
news

छत्तीसगढ़ में अभी कोविड 19 वैक्सीन कोविशील्ड के ही दोनो टीके लगेंगे

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 17 फरवरी (हि. स.)। राज्य में जिन हेल्थ केयर वर्कर को कोविड19 वैक्सीन लग चुकी है उन्हे 28 दिन बाद दूसरा डोज लगवाना है। तभी वैक्सीन का अधिकतम प्रभाव होगा। इस संबंध में राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिनको जनवरी में कोविशील्ड वैक्सीन का पहला टीका लगा है उनको भारत शाासन के निर्देशानुसार उसी वैक्सीन कोविशील्ड का ही दूसरा टीका लगाया जाएगा। राज्य में अभी फ्रंटलाइन वर्कर को भी कोविशील्ड का पहला टीका लग रहा है उन्हे भी 28 दिनों बाद मार्च में कोविशील्ड ही लगाया जाएगा। डाॅ ठाकुर ने कहा कि वैक्सीनेेशन के दौरान सभी को अपना पहचान पत्र दिखाना होता है। इसके लिए यदि संबंधित व्यक्ति प्राथमिकता से अपना आधार पहचान पत्र रखें ताकि टीकाकरण के दौरान आासानी हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in