korba-workshop-of-chief-minister39s-plantation-promotion-scheme-organized-in-katghora-forest-division
korba-workshop-of-chief-minister39s-plantation-promotion-scheme-organized-in-katghora-forest-division 
news

कोरबा : कटघोरा वनमंडल में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की कार्यशाला आयोजित

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 22 जून (हि.स.)। प्रदेश सरकार के माध्यम से ग्राम पंचायतों की जमीन पर गैर-काष्ठ प्रजाति के वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने और वृक्षारोपण के माध्यम से राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आरम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से गैर वन क्षेत्रों मे इमारती-गैर इमारती, फलदार वृक्ष, बांस एवं लघु वनोपज और औषधीय पौधों का वृक्षारोपण करने पर हर एकड़ 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है, यदि वे धान की फसल की जगह अपने खेतों में पेड़ लगाते हैं, तो उन्हें अगले 03 वर्षों के लिए प्रति एकड़ 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि सीधे उन सभी के बैंक खाते में जमा की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी