korba-violation-of-full-lockout-collector39s-action-penalty-imposed-on-people-roaming-needlessly
korba-violation-of-full-lockout-collector39s-action-penalty-imposed-on-people-roaming-needlessly 
news

कोरबा : पूर्ण तालाबंदी का उल्लंघन: कलेक्टर ने की कार्रवाई, बेवजह घूम रहे लोगों पर लगाया जुर्माना

Raftaar Desk - P2

रहवासियों को दी सलाह, पुलिस को कार्रवाई तेज करने दिए निर्देश कोरबा, 29 अप्रैल (हि.स.)। कोरबा जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पांच मई तक पूर्ण तालाबंदी की गई है। लाॅकडाउन के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्टर किरण कौशल गुरुवार दोपहर फिर सड़कों पर उतर गई। कलेक्टर ने बालको के भदरापारा में पहुंचकर लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों पर साइकिल एवं मोटरसाइकिल से लेकर कारों में घूमने वाले लोगों को रोककर बेवजह घरों से निकलने का कारण पूछा। कौशल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बारे में बताते हुए बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को फटकार लगाई और कोरोना की भयावहता बताते हुए घरों पर रहकर लाॅकडाउन का पालन करने की सलाह दी। इस दौरान एसपी अभिषेक मीणा, नगर निगम आयुक्त एस. जयवर्धन, जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, एसडीएम सुनील नायक सहित पुलिस, नगर निगम और राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने एसडीएम को बेवजह घूम रहे कई लोगों पर जुर्माना लगाने के लिए कहा। कौशल ने लाॅकडाउन के दौरान सभी क्षेत्रों के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेटों और पुलिस कर्मियों को अपने-अपने निरीक्षण दल के साथ नियमित दौरा कर उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी करने को कहा। उन्होंने कोविड प्रोटोकाॅल संबंधी दिशा-निर्देशों तथा लाॅकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दण्ड विधान की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ महामारी अधिनियम के तहत भी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। भदरापारा की गलियों में पहुंचे कलेक्टर-एसपी कलेक्टर किरण कौशल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने गुरुवार दोपहर बालको भदरापारा की गलियों में पहुंचकर कोविड नियंत्रण की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर -एसपी ने निगम आयुक्त एस. जयवर्धन तथा जोन कमिश्नर से भदरापारा में कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी ली। कलेक्टर ने जोखिम क्षेत्र से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिना काम के आवाजाही करने वालों को रोकने और रहवासियों की पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने दो-तीन कोरोना संक्रमित परिवारों से भी बात की और परिजनों का हालचाल जाना। भदरापारा के अनिरूद्ध चौहान के परिवार में सात लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। कलेक्टर ने चौहान के घर तक जाकर उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी ली तथा गृह एकांतवास में रहते हुए लगातार आक्सीजन लेवल जांच करते रहने की सलाह दी। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी