korba-three-accused-arrested-for-interstate-gang-smuggling-320-kg-of-cannabis
korba-three-accused-arrested-for-interstate-gang-smuggling-320-kg-of-cannabis 
news

कोरबा : 320 किलो गांजे की तस्करी करते अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपि‍त ग‍िरफ्तार

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 11 अप्रैल ( हि.स.)। कटघोरा थान्तर्गत जड़गा चौकी तथा पसान थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गांजा तस्करी की सूचना पर नाकेबंदी की गई। चार तस्करों को चार बोरी गांजा से भरे बोलेरो सीजी 11 एमए 4483 समेत दबोच लिया उनके पकड़े जाने की भनक लगते ही एक आरोपित गांजा से भरे स्कार्पियो सीजी 10 एई 0683 को खेत में छोड़कर भाग निकला। मामले में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की गई, जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कटघोरा के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी तथा पसान थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने टीम बनाकर कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे से होते हुए मुख्य मार्ग से गांजा तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी। आला अफसरों से दिशा निर्देश मिलते ही पुलिस की टीम द्वारा बैराघाट के समीप घात लगाकर बैठी थी। इसी दौरान शनिवार देर रात एक बोलेरो मौके पर पहुंची। पुलिस ने बोलेरो को रोककर तलाशी ली तो चार बोरी में गांजा बरामद किया। इस बोलेरो में चार लोग सवार थे, जो भागने में सफल रहे। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने एक स्कार्पियो का पीछा किया तो चालक खेत की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा शुरू किया तो चालक गांव के खेत में स्कार्पियो छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने तीन आरोपितों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है, जिसमें तीन आरोपित फरार हैं और पुलिस ने लगभग 320 किलो गांजे से भरी बोरियों को बरामद किया है। आरोपितों से पूछताछ में जानकारी मिली कि इसके मुख्य सरगना जांजगीर चाम्पा का वरुण चन्द्रा और अनूपपुर भादा गाँव का दौलत केवट होना बताया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी