korba-ration-shop-operators-to-provide-kovid-vaccination-to-all-antyodaya-and-bpl-families
korba-ration-shop-operators-to-provide-kovid-vaccination-to-all-antyodaya-and-bpl-families 
news

कोरबा : सभी अंत्योदय और बीपीएल परिवारों के सदस्यों का कोविड टीकाकरण करायेंगे राशन दुकान संचालक

Raftaar Desk - P2

कोरबा 10 मई (हि. स.)। कोरबा जिले में सभी अंत्योदय और बीपीएल परिवारों के 18 से 44 वर्ष तक के सदस्यों का कोरोना टीकाकरण कराने के लिए सरकारी राशन दुकानों के संचालकों की भी सक्रिय मदद ली जायेगी। दोनों वर्गों के परिवारों की पहचान और राशनकार्ड के आधार पर कोविड टीकाकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज वर्चुअल समीक्षा बैठक में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय राशन दुकानों के संचालकों को 12 बजे तक दुकान से खाद्यान्न वितरण के बाद दोपहर एक बजे से टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर अंत्योदय और बीपीएल परिवारों के सदस्यों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके साथ ही इन दोनों वर्गों के लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक लाने के लिए जागरूकता अभियान भी गांव-गांव में चलाने के लिए कहा। वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त .जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, सीएमएचओ डॅा. बी.बी.बोडे सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी