korba-providing-all-facilities-to-corona-patients-is-our-moral-responsibility-jaysingh-agarwal
korba-providing-all-facilities-to-corona-patients-is-our-moral-responsibility-jaysingh-agarwal 
news

कोरबा : कोरोना मरीजों को सारी सुविधाएं मुहैय्या कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी : जयसिंह अग्रवाल

Raftaar Desk - P2

राजस्व मंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजो की स्थिति, संक्रमण के रोकथाम और इलाज की व्यस्थाओं पर कलेक्टर से चर्चा की कोरबा, 17 अप्रैल (हि.स.) । कोरबा के विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शनिवार को कोरबा जिला कलेक्टर किरण कौशल से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति एवं संक्रमण की रोकथाम और इलाज के लिए उपलब्ध व्यस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। राजस्व मंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता है और इसको पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। कोरबा के अस्पतालों में 50 नए वेंटिलेटर और नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर ( NIV) मशीनों को क्रय करने के लिए विधायक मद एवं जिला खनिज न्यास मद का उपयोग कर तत्काल इसकी व्यवस्था कोरबा अस्पतालों में की जाये, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। राजस्व मंत्री के निर्देश पर अमल करते हुए कोरबा कलेक्टर ने तत्काल कार्यादेश जारी करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। जल्द ही वेंटिलेटर और नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर (NIV) कोरबा में उपलब्ध जो जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी