korba-mayor-inspects-diagnostic-camp
korba-mayor-inspects-diagnostic-camp 
news

कोरबा : महापौर ने किया निदान शिविर का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 17 फरवरी (हि. स. )। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज निगम द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर ’’ निदान ’’ का निरीक्षण किया। शिविर में पहुंचे लोगों से भेंट की, उनकी समस्याओं पर चर्चा की तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विगत 15 फरवरी से आगामी 03 मार्च तक जोन स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ’’ निदान ’’ का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को स्टेडियम स्थित टी.पी.नगर जोन कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर में पहुंचकर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, शिविरों में समस्याओं को लेकर पहुंचे नागरिकों से भेंट की तथा काउंटर में बैठकर उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर महापौर प्रसाद ने कहा कि जन सामान्य की समस्याओं का निराकरण निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, इसी को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा सभी जोन में निर्धारित तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न नगर पालिक सेवाओं यथा पेयजल, सड़क रोशनी, साफ-सफाई, राशन कार्ड, सम्पत्तिकर व अन्य कर की वसूली व उनका निराकरण, भवन निर्माण अनुमति, निर्माण व विकास कार्य सहित निगम की अन्य सेवाओं एवं कार्यो से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि शिविरों में पहुंचे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हों तथा जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण नहीं होगा, उनसे संबंधित आवेदनों को पंजीकृत कर उनका क्रमशः निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने शिविर में पहुंचे लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के संबंध में जानकारी देने के साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in