korba-joint-trade-union-protests-against-the-anti-people-policies-of-the-central-government
korba-joint-trade-union-protests-against-the-anti-people-policies-of-the-central-government 
news

कोरबा : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन ने प्रदर्शन कर किया चक्काजाम

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 25 मार्च (हि स) I संयुक्त ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आह्वान पर मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने चारो लेबर कोड बिल के खिलाफ, कोयला उद्योग के निजीकरण के खिलाफ, किसान विरोधी तीनों कानूनों और बिजली संशोधन कानून को वापस लेने, बढ़ती हुई मंहगाई पर लगाम लगाने की मांग को लेकर कुसमुंडा के शिव मंदिर चौक पर संयुक्त ट्रेड यूनियन सीटू, एटक, एस एमएस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। सीटू के जिला महासचिव और एसईसीएल के सेफ्टी बोर्ड मेम्बर वी एम मनोहर ने कहा कि यह कॉर्पोरेट परस्त कानून मजदूरों किसानों के जनजीवन को तहस-नहस करेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करेंगे, इन कानूनों को वापस लेने के सिवा और कोई रास्ता नहीं है I देश मे चल रहे किसान आंदोलन के साथ पूरे देश के मजदूरों ओर किसानों को संयुक्त रूप से सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना होगा। कल किसानों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है I ट्रेड यूनियन द्वारा भी भारत बंद का समर्थन किया गया है और व्यापारियों से दुकानें और गांवों में ग्रामीणों से रोजमर्रा के कामकाज बंद रखने की अपील की गई। कल गेवरा बस्ती चौक में किसानों द्वारा चक्काजाम किया जाएगा I चक्काजाम में मजदूर संगठन भी भाग लेगा I हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी