korba-gondwana-ganatantra-party-staged-a-rally-to-demand-the-implementation-of-pesa-act
korba-gondwana-ganatantra-party-staged-a-rally-to-demand-the-implementation-of-pesa-act 
news

कोरबा : गोंडवाना गणत्रंत पार्टी ने पेसा एक्ट लागू करने की मांग को लेकर रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

कोरबा 19 फरवरी (हि.स.)। गोंडवाना गणत्रंत पार्टी ने आज जिले में पांचवी अनुसूची के तहत पेसा एक्ट लागू किये जाने मांग को लेकर रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन बुधवार को किया। गोंडवाना गणत्रंत पार्टी ने एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन पांच हजार से अधिक भीड़ नहीं हो पाई, इस रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता आकर रैली में शामिल हुए। गोंडवाना गणत्रंत पार्टी के सुप्रीमो रहे पूर्व विधायक हिरासिंह मरकाम के निधन के बाद उनके पुत्र तुलेश्वर मरकाम के हाथो में पार्टी की कमान सौपी गई है। श्री मरकाम ने मध्य प्रदेश से अपनी शुरुआत की है. उसके बाद राजनीतिक गतिविधि कोरबा जिला में बढ़ाने के लिए ध्यान केंद्रित किया है, इसी हफ्ते गोंडवाना गणत्रंत पार्टी ने वन मंडल कटघोरा के डीएफओ को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था, इस आंदोलन के बाद गोंडवाना गणत्रंत पार्टी ने कोरबा जिले में पांचवी अनुसूची के तहत पेसा एक्ट लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाली। श्री मरकाम ने बताया कि कोरबा जिले में पैसा एक्ट लागू नहीं किया गया है, जबकि जिले में सर्वाधिक आदिवासियों की संख्या है। पेसा एक्ट के तहत निर्माण करने के पूर्व ग्रामसभा से सहमति लेना आवश्यक है, इस रैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली के बाद जिला प्रशासन को पेसा एक्ट लागू किये जाने संबंधी मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया है, वही दूसरी ओर पुलिस ने गोंडवाना गणत्रंत पार्टी के कार्यकर्तों को रोकने के लिए जगह-जगह बेरीकेट्स लगाए थे। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी