korba-former-home-minister-wrote-a-letter-to-the-collector-to-start-the-bad-road-of-secl-rajgamar
korba-former-home-minister-wrote-a-letter-to-the-collector-to-start-the-bad-road-of-secl-rajgamar 
news

कोरबा : पूर्व गृहमंत्री ने एसईसीएल रजगामार की ख़राब सड़क को शुरू कराने कलेक्टर को लिखा पत्र

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 29 अप्रैल (हि.स.)। रिस्दी चौक से गोड़मा रजगामार तक की खराब हो चुके सड़क को शुरू कराने पूर्व गृह मंत्री ननकी रामकंवर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। कंवर ने कहा कि लॉक डाउन में ही एसईसीएल को कार्य को प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाए जिससे बरसात के पहले ही सड़क का निर्माण पूर्ण हो सके। रामपुर विधायक व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर किरण कौशल को फोन पर चर्चा कर व पत्र लिखकर एसईसीएल उपक्षेत्र रजगामार का सड़क रिस्दी से गोड्मा तक बहुत ख़राब है जिसको क्षेत्रवासी लंबे समय से रोड बनवाने की मांग कर रहे हैं। जिसकी निर्माण की स्वीकृति एसईसीएल ने दे दिया है। लेकिन लॉकडाउन होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है, जिसकी सूचना रामपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि अनिल चौरसिया के माध्यम से सूचना दिया गया कि बरसात से पहले सड़क का निर्माण हो जाये तो लोगों को आवागमन में समस्या नहीं होगी, अन्यथा बरसात आ जाने से सड़क निर्माण फिर नहीं हो सकेगा और इस मार्ग में आने जाने वाले रजगामार, गोडमा, पतरापाली, केराकछार सहित करीब 10 गांव के लोगों को आने जाने में समस्या होगी। यह सडक रहवासी क्षेत्र में नहीं है। इसलिये रिस्दी से गोडमा तक की एस.ई.सी.एल उपक्षेत्र रजगामार की सडक निर्माण लॉकडाउन अवधि में ही कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए कार्य को प्रारंभ कराने की अनुमति के साथ बरसात से पहले सड़क का निर्माण पूर्ण हो सके। ऐसा अनुमति देने के संबंध में पत्र कलेक्टर किरण कौशल को लिखा गया और फोन से भी चर्चा की गई है। ननकीराम कंवर ने बरसात से पहले सड़क का निर्माण करने को कहा है। रामपुर विधायक व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने एसईसीएल रजगामार की अत्यधिक ख़राब सड़क रिस्दी से गोडमा तक मुख्य मार्ग को लाॅकडाउन में ही तत्काल प्रारंभ कराने के संबंध में एसईसीएल को अनुमती देने और बरसात से पहले पूर्ण करने के लिये कलेक्टर को पत्र लिखा है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी